पहली कक्षा भी ऑनलाइन
सरकारी स्कूलों के लिए हो रही प्लानिंग, आठवीं तक के लिए भी बनेंगे क्वेश्वन बैंक
शिमला— राज्य के सरकारी स्कूलों में नौनिहाल पहली कक्षा से ऑनलाइन स्टडी का हिस्सा बन पाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। खास बात है कि 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रश्न बैंक बनने के बाद अब एसएसए पहली से आठवीं कक्षा के लिए भी प्रश्न बैंक तैयार करने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने विशेषज्ञों को इन कक्षाओं के लिए हिसाब, विज्ञान, अंग्रेजी के लिए प्रश्न बैंक के साथ सैंपल टेस्ट पेपर तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। अगस्त के अंत तक विशेषज्ञ क्वेश्चन बैंक तैयार कर देंगे। इस दौरान इन कक्षाओं के लिए सैंपल टेस्ट भी तैयार किए जा रहे हैं, जिसे बाद में विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अलग-अलग तरह से विशेषज्ञ ये प्रश्न बैंक बनाएंगे, जिसमें आसान से आसान और कठिन से कठिन सवाल छात्रों को सॉल्व करने के लिए दिए जाएंगे। ज्यादातर इन प्रश्न बैंको में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। अहम बात यह भी है कि ऑनलाइन बनने वाले इन प्रश्न बैंकों की वेबसाइट के साथ स्कूल के प्रिंसीपल के साथ एसएसए के निदेशक भी जुड़ेंगे। स्कूलों में छात्रों की प्रश्न बैंक सॉल्व करने की स्पीड का आकलन भी प्रबंधन ओर निदेशक कर पाएंगे। एसएसए के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि ये क्वेश्चन बैंक तैयार किए जा रहे हैं। इससे पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ने में आसानी होगी।
छात्रों के ग्रेड सही नहीं
सरकारी स्कूलों में छात्रों के असेस्मेंट की ग्रेड सही न आने के बाद विभाग ने यह फैसला लिया है। हैरानी की बात है कि इस बार पहली से आठवीं तक के 45 प्रतिशत छात्रों को ए और बी ग्रेड मिला है, जबकि 18 प्रतिशत बच्चों को ई ग्रेड मिला है। शेष छात्र सी ग्रेड में ही पास होकर दूसरी कक्षाओं में गए हैं। ऐसे ग्रेड देखते हुए विभाग ये क्वेश्चन बैंक व सैंपल टेस्ट पेपर बनाने जा रहा है।
बेसिक-एडवांस नोट्स भी तैयार
एसएसए ने हाल ही में 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए विज्ञान के बेसिक व एडवांस नोट्स तैयार करवाए हैं। बायो, फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित के प्रवक्ताओं द्वारा ये नोट्स तैयार किए गए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी एसएसए ने मेंटल एबिलिटी के एडवांस नोट्स भी तैयार करवा दिए हैं।