Tuesday, July 31, 2018

Online FA-3 Question Papers Demand Aug. 2018 (6th to 8th)


The BRCC Office Jubbal Block is going to prepare question paper for FA-3 w.e.f 3rd week of August 2018 to make good decorum and decency. In this regard all the schools are requested to kindly submit us demand of question papers of class 6th to 8th respectively. If any School/Institution wants to make question papers in his own level kindly inform us. All the schools are further requested to submit the online demand through below link with in two or three days.

Monday, July 30, 2018

Free Textbook Demand Collection 2019-20

Please submit the online demand form on or before Saturday 4th August, 2018. For any clarification/ queries, Official can call the helpline number 9418215510 or email at brccjubbal@rediffmail.com
 Textbook Demand Collection form is now available on Directorate of Elementary Education website under “Textbook Distribution 2019-20” section in the Home Page. Separate links have been created depending on the type of your block (Summer Closing/ Winter Closing/ Both Summer and Winter Closing).

Saturday, July 21, 2018

परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसाइटी, मे एईईएस स्नातक शिक्षकों, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों, भारत में एईईएस स्कूलों / जूनियर कॉलेजों में प्राथमिक शिक्षक भर्ती

परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसाइटी, एईईएस स्नातक शिक्षकों, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों, भारत में एईईएस स्कूलों / जूनियर कॉलेजों में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। एईईएस पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी शिक्षक भर्ती 2018. वे उम्मीदवार जो नौकरी पद के लिए इच्छुक और योग्य हैं आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। Www.rahhimachal.co.in पर आयु, शुल्क, रिक्ति, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया जैसे अधिक विवरण देखें एईईएस पीजीटी टीजीटी पीआरटी टीचर भर्ती 2018 अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण विज्ञापन संख्या एईईएस / ओएल / 2018 संगठन का नाम: परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसाइटी डाक नाम: पीजीटी / टीजीटी / पीआरटी शिक्षक महत्वपूर्ण तिथियाँ : अधिसूचना जारी: मार्च 2018 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समाप्ति तिथि: 7 अप्रैल 2018 शुल्क जमा की तिथि: 7 अप्रैल 2018 आवेदन शुल्क भुगतान: अनारक्षित श्रेणी (जीएन / ओबीसी): INR 750 / - आरक्षित श्रेणी (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिलाएं): शून्य / - (शुल्क छूट) ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करें
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिन्क पर जाए।

Tuesday, July 10, 2018

सरकारी स्कूलों के बच्चे भी बोलेंगे इंग्लिश

राज्य परियोजना निदेशालय ने बनाई योजना, रीड-टू-मी ऐप से पढ़ेंगे छात्र

शिमला— राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्र अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे। शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से पहले चरण में 1514 स्कूलों में रीड-टू-मी ऐप का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं। निदेशालय की ओर से दिए गए इन निर्देशों का 1514 स्कूलों को हर स्थिति में पूरा करना पड़ेगा। एसएसए और आरएमएसए की ओर से 1514 स्कूलों को ऑनलाइन क्याना प्रोजेक्टर मुहैया करवाए गए हैं। इन प्रोजेक्टरों के माध्यम से कक्षाओं में छात्रों को वर्ड-टू-वर्ड अंग्रेजी विषयों को पढ़ाना होगा। एसएसए की ओर से शिक्षकों को रीड-टू-मी ऐप के तहत पढ़ाने से पहले ट्रेनिंग भी दी जा रही है। प्रदेश के लगभग 60 शिक्षकों को रीड-टू-मी ऐप से  पढ़ाने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं बाकि शिक्षकों को भी यह ट्रेनिंग जल्द दी जाएगी। बता दें कि ररीड-टू-मी एक ऑनलाइन ऐप है, जिसका इस्तेमाल पहली बार सरकारी स्कूलों में किया जा रहा है। इसका मकसद सरकारी स्कूलों के छात्रोंं को भी प्राइवेट स्कूलों की तरह फर्राटेदार अंग्रेजी सिखाना है। हालांकि यह सुविधा अभी सभी स्कूलों में उपलब्ध नहीं करवाई गई है। जिन स्कूलोंं में इस योजना को शुरू किया गया है, अगर वहां से अच्छा रिस्पांस मिलता है, तो बाकी स्कूलों में भी राज्य परियोजना निदेशालय ओर शिक्षा विभाग क्याना प्रोजेक्ट मुहैया करवाने की योजना बना रहे हैं। राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से इस योजना को इसी मकसद से शुरू किया गया है, ताकि अभिभावक भी सरकारी स्कूलों में विश्वास जता सकें।

क्याना प्रोजेक्टर से होगी पढ़ाई

सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को रीड-टू-मी ऐप से पढ़ाया जाएगा। स्कूलों में दिए गए क्याना प्रोजेक्टर ऑनलाइन हैं और ये केवल उन्हीं स्कूलों में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जहां पर आईसीटी लैब स्थापित की गई हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले पहुंचाने के  टारगेट से इस योजना को इतनी जल्दी शुरू किया गया है। बता दें कि रीड-टू-मी ऐप योजना काफी सफल साबित हो सकती है।

Tuesday, July 3, 2018

CWSN Medical Camp at GSSS Jubbal on dt. 24-07-2018

Respected Principal/Head master/ CHT's/ Incharge
This is in ref. to the letter No. DIET-1005/18-IED (Medical Camp)-1-6960 to 6980 dated 29th June ,2018 recived from Distt. Institute of Edu and Training office, Shimla regarding subject cited above. In this regard, the medical camp are going to be organised in our  Block on dated 24-07-2018 at GSSS Jubbal.
You are requested to inform all the schools (under complex) where CWSN Children are enrolled to attend these camp's.
Treat it & Most Urgent
Thanks